कॉफी बेहद पॉपुलर ड्रिंक है। इसे अपनी लाजवाब खुशबू और दमदार ताजगी के लिए जाना जाता है। अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से कॉफी ने घर-घर में जगह बनाई हुई है। सिर्फ पीने में ही नहीं, बल्कि आजकल फेस मास्क के रूप में भी कॉफी का इस्तेमाल खूब किया जाता है। यह सही है कि चेहरे पर कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। मगर कॉफी का मास्क सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। जी हां वैसे तो कॉफ़ी पैक अधिकतर लोगों को बेनिफिट ही देता है्, लेकिन जैसा कि हम सभी को मालूम है कि हम सभी की स्किन टाइप अलग-अलग तरह की होती है। इसलिए ये जरूरी नहीं कि कॉफी का जो कमाल आपकी सहेली के चेहरे पर दिखा, वो आपके चेहरे पर भी दिखेगा। कॉफी फेस मास्क के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको की चेहरे पर कॉफी लगाना किसके लिए नुकसानदायक हो सकता है ।
Coffee is not only used in drinking, but nowadays coffee is also used a lot in the form of face masks. It is true that using coffee powder on the face increases your beauty even more. But coffee mask cannot be considered good for all skin types. Yes, although coffee pack gives benefits to most of the people, but as we all know that we all have different skin types. That's why it is not necessary that the effect of coffee which is visible on your friend's face, will also be visible on your face. Coffee face masks can also have some side effects. So let us tell you that for whom applying coffee on the face can be harmful.
#CoffeeFaceMask #CoffeeFaceMaskSideEffects